वार्ड नम्बर 48 के अंतर्गत आते गुजराल नगर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्धघाटन

सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक वर्ष में बिना किसी भेदभाव से करवाए जा रहे विकास कार्य : विधायक रमन अरोड़ा

कहा : सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद पार्क को मिलेगा एक नया स्वरूप

अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला): वार्ड नंबर 48 के अंतर्गत पढ़ते गुजराल नगर में पार्क का शनिवार सुबह को सैंट्रल विधानसभा जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा के कर कमलों से पार्क के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य का उद्धघाटन किया गया। इस दौरान वहां के इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा के पहुंचने पर उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पार्क को पहले से कहीं अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जाएगा‌। पार्क में बाउंड्रीवाल, प्लास्टर, पेंटिग, ग्रिल, गेट का निर्माण, लाइट, डस्टबिन और बैठने के लिए बेंच व टहलने के लिए फुट पाथ की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरा-भरा वातावरण करने के लिए यहां पर पौधारोपण भी करवाया जाएगा। इस से न केवल क्षेत्रवासियों को शाम के समय एक सुखद व हरे-भरे माहौल में घूमने ले लिए एक जगह मिलेगी, बल्कि बच्चों को भी खाली समय में इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस पार्क को एक नया स्वरूप मिलेगा। आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों को सुंदर एवं सुसज्जित किया जाएगा। जालंधर सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक वर्ष में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आने वाले समय में अलग-अलग वार्डों में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य शुरू किए जा रहे हैं, जिसका लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

इस मौके पर गुजराल नगर वेलफेयर सोसाइटी के सरबजीत नंदा (प्रधान), सुनील कुमार जैन, विनोद सोनी, रितेश सोनी (सेक्ट्ररी), सतपाल खुराना (कैशियर), नवीन चोपड़ा, सत्यपाल शर्मा, डी.पी वध्वा, रजिंदर सभ्रवाल अर्जुन पपनेजा, विकास शर्मा, अमरनाथ ढींगरा, प्रेमचंद्र वध्वा, राजन कपूर (समाज सेवक), राकेश वध्वा, विनोद भाटिया, राजेश उप्पल, विक्की, नरेंद्र बेदी, राकेश चावला, अशोक, राज कुमार अरोड़ा, कृष्ण लाल अरोड़ा (खंड वाले), मुकेश सेठी इत्यादि कॉलोनी निवासी काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

चक्रवाती तूफान से राजस्थान में बाढ़, बाड़मेर, सिरोही के साथ जालोर में भी हालात खराब ।

Read Next

विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके के कई वार्डों में जा कर बच्चों को बांटी ” बैडमिंटन किट “