श्री मेहंदीपुर बालाजी यात्रा संघ द्वारा ” दो धाम ” दर्शनों के लिए दस लग्जरी बसों के जत्थे को रवाना करते : विधायक रमन अरोड़ा

19 जून को श्री सालासर बालाजी धाम के ” सेवा सदन धर्मशाला ” में होगी विशाल भजन संध्या

अमृतसर के मास्टर नूर एंड पार्टी करेगी बाबा जी का गुणगाण

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर संस्था व श्री मेहंदीपुर बालाजी यात्रा संघ की और से श्री खाट्टू श्याम धाम व श्री सालासर बालाजी धाम यात्रा 18 जून 2023 दिन रविवार को वार्ड नंबर 68 में पड़ते हरनामदास पूरा के गुरुद्वारा नजदीक साई दास स्कूल से शाम 6:30 बजे ” दो धाम ” दर्शनों के लिए दस लग्जरी बसों का जत्था रवाना हुआ।

यात्रा की रवांगी श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान प.गौतम भार्गव ने विधि पूर्वक विधायक रमन अरोड़ा के हाथों पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ ” दो धाम दर्शनों ” के जत्थे को रवाना करवाया।

इस मौके पर वार्ड नंबर 68 के युवा नेता निखिल अरोड़ा व समाज सेवक किशन लाल (खंड वाले) भी उपस्थित थे। साथ ही भक्तों द्वारा जय श्री राम, जय श्री बालाजी, जय श्रीश्याम बाबा के जयकारों के जयगोष भी लगाए गए।

साथ ही संस्था के सेवादार राजन अरोड़ा ने बताया कि 19 जून को सुबह 8 बजे श्री खाट्टू श्याम धाम जत्था पहुँचेगा। जहां खाट्टू दरबार के श्री श्याम चरण, अतिथि भवन, यादव धर्मशाला, में भक्तों के लिए रहने खाने का प्रबंध किया गया। सेवादार संदीप जैन ने बताया कि 19 जून को रात को श्री सालासर बालाजी धाम के ” सेवा सदन धर्मशाला ” में विशाल भजन संध्या भी की जाएगी। जिसमें अमृतसर की प्रसिद्ध भजन गायक नूर एंड पार्टी बाबा जी का गुणगान करेगी।

इस मौके पर राजन अरोड़ा, संदीप जैन, जतिन खन्ना, मुनीश अशिजा, योगेश कत्याल, साहिल अरोड़ा, शुभम, साहिल शर्मा, राजन शर्मा, राघव कपूर, साहिल शर्मा, जतिंन ढिंगरा, सूरज अरोड़ा, आशु शर्मा, इंदर पाल खुराना, राजू महेंद्रू, गौरव भगत, शिवम तोखी, हिमांशु ओलक, सोनू कुमार, ध्रुव कश्यप, रमेश शर्मा, राजेश कपूर, साक्षी अरोड़ा, मोहत साजन, सुगम महाजन, मुनीश कुमार, सतीश खोसला, मुनीश अरोड़ा, प्रदीप खोसला, रेखा अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, माधव खोसला, गोपाल आनंद, सुमीत सरीन, शेहर भोला, संजीव गुप्ता, मोहित शर्मा, सजन कपूर, मोहित शर्मा,सलोनी शर्मा, सोनू चड्ढा, रवि डावर, अजय कोहली, पूनम चड्ढा, योगेश कत्याल, अरोड़ा, साहिल शर्मा, पार्स शर्मा, गुलशन कुमार, अंकित अनोजिया, हरीश कुमार, प्रवीन शर्मा, राजन शर्मा (जोबन यार), ध्रुव कश्यप, ब्बीत चड्ढा, दीपक अरोड़ा, सुमीत सरीन, जतिन अरोड़ा, राघव कपूर, इत्यादि बालाजी के भगत उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

प्रीत नगर सोडल रोड में बाला जी एवम खाटू श्याम जी की भव्य चौंकी का आयोजन

Read Next

राजस्थान के मंदिरों में अब गैर ब्राह्मण पुजारी भी, अशोक गहलोत सरकार ने दी नियुक्ति