इंदिरा ने जिन्हें जेल में डाला, वे कांग्रेस से गलबहियां कर रहे, विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा ने कसा तंज

एजेंसियां — भुवनेश्वर

बिहार के पटना में मोदी के खिलाफ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा ने तंज कसा। ओडिशा के कालाहांडी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न सिर्फ कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, बल्कि शिवसेना, लालू यादव और नीतीश कुमार पर भी हमला किया। श्री नड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जिन्हें जेल में डाला, वे कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ। ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था। नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे। आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया।’

बेटे ने बंद कर दी बालासाहेब की दुकान

जेपी नड्डा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के पिता हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे कि उनके बेटे ने ही शिवसेना की दुकान बंद कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट से यात्री गिरफ्तार, फोन कॉल में किसी से बोल रहा था ‘हाइजैक’

Read Next

ज़ीरकपूर के शिवा एंक्लेव मे दो दिन से बिजली की हो रही समस्या को लेकर क्षेत्र निवासियों ने एमसी रेनु नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू से की मुलाकात