एजेंसियां – लखनऊ : यूपी कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अफसर मणि लाल पाटीदार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपी सरकार की सिफारिश पर पाटीदार को आईपीएस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पाटीदार पर महोबा के एक क्रशर कारोबारी की हत्या और भ्रष्टाचार समेत कई बड़े आरोप लगे हैं। पिछले साल अक्तूबर में पाटीदार ने कोर्ट में सेरेंडर किया था। उसे जमानत भी मिल गई थी। इससे पहले वह दो साल फरार था। अब आईपीएस की लिस्ट में से उसका नाम हटा दिया गया है। बता दें कि महोबा में एक क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या के मामले में पिछले साल आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर योगी सरकार ने शिकंजा कसा था। दरअसल, तीन साल पहले 7 सितंबर को क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। इसमें उसने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार और कबरई के तत्कालीन सीओ देवेंदु शुक्ला पर वसूली का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इन पुलिस अफसरों ने उससे छह लाख रुपए रिश्वत मांगी है। उन्होंने दोनों से जान का खतरा बताया था। इस संबंध में कारोबारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चि_ी लिखी थी। जांच के बाद योगी सरकार ने पाटीदार को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया था।
2014 बैच के IPS अफसर मणि लाल पाटीदार बर्खास्त, लगे हैं भ्रष्टाचार समेत कई बड़े आरोप