पार्षद पति रवि सैनी ने 50 पेंशन धारकों को पेंशन के सर्टिफिकेट बांटे गए

अखंड समाचार (आर भल्ला) : वार्ड नंबर 3 में पूर्व मंत्री अवतार हेनरी और विधायक बावा हेनरी के निर्देशानुसार पूर्व पार्षद पति रवि सैनी द्वारा घर घर जाकर बुढ़ापा, विधवा,आश्रित एवम दिव्यांग पेंशन के पी.एल.ए नंबर 40 से 50 पेंशन धारकों को पेंशन के सर्टिफिकेट बांटे गए और सीनियर कांग्रेस नेता रवि सैनी ने कहा कि इससे पहले भी काफी मात्रा में अपने वार्ड के लोगो की पेंशन लगवा दी गई है और आने वाले समय में जिसे भी अपनी पेंशन लगवानी हो वो हमारे कार्यालय में आकर हमे अपने दस्तावेज जमा करवा सकता है। वार्ड के निवासियों एवम् पेंशन के लाभार्थियों ने पार्षद पति रवि सैनी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे सीनियर कांग्रेस नेता रवि सैनी द्वारा बहुत ही काम समय मे पेंशन लगवा दी गई और पेंशन का कार्ड हमे देने के लिए रवि सैनी  खुद घर घर जाकर दे रहे है इलाका निवासियों ने कहा कि जब से रवि सैनी हमारे पार्षद बने है सभी कार्य समय पर होते है पेंशन से लेकर सभी मोहल्ले में नई वाटर लाइन, सीवरेज लाइन,नई सड़के, नई लाइट सहित उनका खुद का ट्रैक्टर ट्राली जिससे कोई भी समागम में वो फ्री में अपना पानी का टैंकर भी देते है। इस पर रवि सैनी ने सभी इलाका निवासियों का धन्यवाद किया ओर कहा कि मुझे आप सब लोगो का ऐसे ही आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं आपकी सेवा हमेशा करता रहूं। इस मौके पर विजय सैनी,दिलबाग सिंह,सतिंदर कुमार आशु,सुनील कुमार, रितिक सैनी आदि मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

मोदी कैबिनेट में बड़े बदलाव के संकेत, पीएम के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद अटकलें तेज

Read Next

किसानों की खुशहाली को उन्नत खेती को बढ़ावा, किसान महोत्सव के शुभारंभ पर बोले कृषि मंत्री लालचंद कटारिया