अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) – दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में केजरीवाल सरकार के जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि होकर 8028.91 करोड़ रहा है| सुश्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि केजरीवाल सरकार पूरे देश के लिए ईमानदारी की नजीर बनी है। जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ हमने साबित किया कि अगर नियत सही हो तो सरकारों के पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी| उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार में पिछले 08 सालों में जनता पर कोई नया टैक्स लगाए बिना लगातार बजट बढ़ाया गया है| दिल्ली की इकोनामी और बजट ग्रोथ ने साफ़ कर दिया है कि यदि सरकार ईमानदार हो तो सरकारी सरकारी खजाने में पैसे बढ़ते है|
वित्त मंत्री ने कहा , “अक्सर अच्छे स्कूल,अस्पताल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बातें होती है तो सरकारें कहती है कि हम यह सब नहीं बना सकते क्योंकि हमारे पास फंड की कमी है लेकिन पिछले 08 साल में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने यह दिखा दिया है कि अगर नियत सही हो तो सरकारों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है|” उन्होंने कहा कि दिल्ली में जबसे अरविन्द केजरीवाल की सरकार बनी है तबसे लगातार दिल्ली सरकार का बजट बढ़ता गया है| 2014-15 में दिल्ली का कुल बजट 30,000 करोड़ था| मात्र 5 साल में कोई भी नया टैक्स लगाये बिना सरकार ने इस बजट को दुगुना कर दिया और 2020 के आते-आते दिल्ली का बजट 60,000 करोड़ हो गया| उसके बाद इस साल दिल्ली का बजट बढ़कर 75,000 करोड़ हो गया है| इससे साफ़ है कि यदि सरकार इमानदार हो तो किसी भी सरकार में पैसे की कमी नहीं होगी| इसका ट्रेंड दिल्ली के जीएसटी कलेक्शन के रूप में देखा जा सकता है|
दिल्ली की वित्त मंत्री बोलीं, पहली तिमाही में दिल्ली सरकार के जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी की वृद्धि