अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला)सेंट्रल हल्के के वार्ड नं 13 एकता नगर फेस 1 रामा मंडी में खराब सीवरेज व्यवस्था बरसात के बाद ओवरफ़्लो होने की वजह से पीने वाले पानी मे बदबू आने के चलते गंभीर बीमारिया फैलने का डर बन गया है।आज इस परेशानी के चलते भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) समस्या को देखने हेतु भाजपा मंडल 5 के महामंत्री चंदन रखेजा,सुभाष डलहोत्रा व इलाके निवासियों के साथ मौके पर पहुंचे।वहा इलाकावासियों ने बताया पिछले 6 महीनों से सीवरेज बैक,ओवरफ़्लो की समस्या से दुर्गंध के कारण आस पास से लोगों का वहां से गुजरना और रहना मुश्किल हो गया है।इसी वजह से इलाक़े मे लोगो को टाइफ़ायड,पीलिया,स्कीन इन्फेक्शन समेत कई अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है परंतु बरसात के चलते भी अगर यही हाल रहा तो कई तरह की बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है।उन्होंने बताया कि नगर निगम ने सीवरेज की एक पाइप का कनेक्शन रेलवे लाइन की तरफ दे दिया था अब पिछले 6 महीने पहले रेलवे ने अपना सीवरेज कनेक्शन काट दिया था।तब यह समस्या बढ़ते बढ़ते अब गंभीर रुप धारण कर चुकी है।इस समस्या पर अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि एरिया में हालात बद से बदत्तर हो रहे अगर जलद प्रशासन ने ठोस कदम ना उठाये तो इलाक़े मे डेंगू,मलेरिया, डायरिया जैसी कई अन्य गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ेगा जिसकी ज़िम्मेवार नगर निगम जालंधर होगी।सरीन ने लोगो की समस्या को सुन सारा मामला नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश,असिस्टेंट कमिश्नर पुनीत शर्मा व राजेश खोखरके ध्यान मे ला दिया है उन्होंने आश्वासन दिया की जलद जनता की मुश्किल को हल कर सड़क से सीवरेज के पानी को हटाया जायेगा।अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि अब देखते है कि नगर निगम के उच्च अधिकारी इस समस्या को कब कैसे हल करते है नही तो इलाके के लोगों को मजबूर होकर संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।इस अवसर पर भाजपा सीनियर लीडर डा.राकेश रखेजा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैंट से पार्षद रजिन्द्र राजू,मंडल महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा,ओबीसी मोर्चा महासचिव गुरमीत सिंह,कार्यालय सचिव मुनीश नड्डा,वार्ड नं 13 से सुभाष डलहोत्रा,रितू डलहोत्रा,मंडल नं5 से महिला मोर्चा इंचार्ज लखविंदर कौर,सचिव जे पी पाण्डेय एंव अमरजीत कुमार और इलाका निवासी सुखदेव भट्टी, मास्टर ओम प्रकाश यादव, घनश्याम ठाकुर, सुभाष यादव, उदय राज तिवारी, शिव नारायण राय और भारी मात्रा में इलाका निवासी मौजूद थे।