क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है : विधायक रमन अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): युवापीढी को नशा छोड़ कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। यह उक्त विचार रामा मंडी के प्रोफेसर कॉलोनी की ग्राउंड में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट क्लब रामा मंडी की संस्था द्वारा करवाया गया। जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि क्रिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों द्वारा खेला जाने वाला एक पेशेवर स्तर का आउटडोर खेल है। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध खेल है।
बच्चों का ध्यान खेलों की और ले जाएं, ताकि खेलों में भी वे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें : विधायक रमन अरोड़ा
उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा मात्र साधन हैं जिससे युवा पीढी नशे के दलदल से बाहर निकल कर अपनी मंजिल की ओर बढ सकती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक खेल ऐसा खेल है, जिसमें अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हम सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों का ध्यान खेलों की और ले जाएं। ताकि खेलों में भी वे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
कहा : क्रिकेट के अलावा फुटबाल, हाकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, खो-खो, कबड्डी आदि खेल भी बच्चों के भविष्य को निखार सकती है
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के अलावा फुटबाल, हाकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, खो-खो, कबड्डी आदि खेल भी बच्चों के भविष्य को निखार सकती है। बच्चों के अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों पर भी दिलाना चाहिए। ताकि वे दिमाग के साथ ही शरीर से भी स्वस्थ्य रह सकें।
इस मौके पर क्रिकेट क्लब रामा मंडी के सदस्य, आप वालंटियर वार्ड नंबर 9 के अमरदीप संदल (किन्नू) आप वालंटियर वार्ड नंबर 12 के गौरव अरोड़ा, चैंपियन रोहित, नवी, हैप्पी, जोनी, मोनू, गौरव, मंगू, अर्जुन, सुमित, साहिल, करण, राजन, दीपक, राहुल, रिंकू भी उपस्थित थे।