इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक, संविधान से हटाया जाए, भाजपा सांसद नरेश बंसल ने रख दी मांग

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : जब से विपक्षी गठबंधन ने खुद का नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) रखा है, तब से भाजपा उसको लेकर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। अब इसको लेकर भाजपा के एक सांसद ने संसद में अजीबोगरीब मांग रख दी है। उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मांग की है कि देश के संविधान से इंडिया शब्द को हटा दिया जाए।
उनका दावा है कि यह एक औपनिवेशिक थोपा गया शब्द था, जिसने वास्तविक नाम भारत की जगह ले ली। भाजपा सांसद ने कहा कि इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है, जो हमारे देश में अभी भी है और इसे तुरंत हटा देना चाहिए। देश का नाम सदियों से भारत ही रहा है और इसी नाम से उसे पुकारा जाना चाहिए। आजादी के अमृतकाल में गुलामी के प्रतीक को हटाया जाए।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर में रिश्वतखोर रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार:इनकम सर्टिफिकेट बनाने की एवज में मांगे 10 हजार, 6 हजार लेता रंगे हाथ विजिलेंस ने पकड़ा

Read Next

भारत में सबके लिए मौके, किसी को निराश नहीं होने देंगे, सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी