दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, यूपी-बिहार समेत इन राज्‍यों के लिए अलर्ट जारी

अखडं समाचार,नई दिल्‍ली (ब्यूरो) : दिल्ली में शुक्रवार शाम से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूरे दिन बारिश होने के आसार हैं. मानसून की इस बारिश से दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन जगह-जगह जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इधर लगातार हो रही बारिश से यमुना के जलस्‍तर में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है. बता दें कि शुक्रवार को यमुना नदी का जलस्‍तर एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था. इसके अलावा महाराष्‍ट्र, हरियाणा, हिमाचल, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में भी मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.
आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्‍ली में आज पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है. वहीं, रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगले 5 दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में 52 जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने का अनुमान

यूपी में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में 52 जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका खासा असर देखने को मिलेगा. 31 जुलाई तक मॉनसून की बारिश होती रहेगी. वहीं, पूर्वी UP में दो दिन बाद झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. आज लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या समेत 46 जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, कौशांबी, हमीरपुर और महोबा समेत 18 जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं.

बिहार में आज से मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में अब तक 462.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 243.4 एमएम बारिश हुई है. 

पंजाब के 177 जिलों में भी आज और कल बारिश होने की संभावना है. बीते सप्ताह 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा बांध और पौंग बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा बांध और पौंग डैम से 98 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया है.

मध्य प्रदेश में आज कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. आज प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. पूर्वी हिस्से में अगले 2 दिन तक मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा. जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर चलेगा.

Vinkmag ad

Read Previous

भारत में सबके लिए मौके, किसी को निराश नहीं होने देंगे, सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

Read Next

अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार, 2 महिलाओं सहित 5 की मौत