एजेंसियां — जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर गांव-ढाणी को मजबूत सडक़ों से जोडऩे का संकल्प साकार हो रहा है। इससे प्रदेश की विकास गति और अधिक बढऩे के साथ नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सडक़ों का जाल बिछा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही पूरे देश में राजस्थान की मजबूत सडक़ों की सराहना हो रही है। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से 2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 राजस्व गांवों की नवीन डामर सडक़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इसी बीच, श्री गहलोत ने मंगलवार को बिड़ला सभागार में शांति एवं अहिंसा विभाग के राजस्थान गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के तनाव भरे माहौल में महात्मा गांधी जी के संदेशों का बड़ा महत्त्व है। इसी सोच पर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज 10 को
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्वित के तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए दस अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज़ होगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि दस अगस्त से योजना के प्रथम चरण के तहत जयपुर जिले में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
राजस्थान विकास की मजबूत राह पर; गहलोत बोले, सुरक्षित और सुगम सडक़ मार्ग से बढ़ी प्रदेश की विकास गति