एजेंसियां — श्रीनगर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश मामले में शुक्रवार को कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये छापामारी घाटी के कई जिलों में चली। उन्होंने कहा कि छापामारी जम्मू में 2022 में दर्ज एक आतंकी साजिश मामले की चल रही जांच का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आरसी 5/2022/जेएमयू में पांच स्थानों पर तलाशी चली। यह मामला भौतिक और साइबरस्पेस दोनों में एक साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिपचिपे बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ ङ्क्षहसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है। ये योजनाएं इन आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए आतंक और ङ्क्षहसा के कृत्यों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश की हिस्सा हैं।
पीएफआई टेरर केस में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट बिहार के चार और आरोपियों के नाम सामने आए
पटना – एनआईए ने पटना के फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। एनआईए ने मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के रहने वाले चार और लोगों को इस केस में आरोपी बनाया है। इनका नाम मोहम्मद तनवीर, आबिद, बिलाल और इरशाद आलम है। इन सभी पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने, आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने, हिंसा फैलाने के पीफएआई के एजेंडो को बढ़ाने और हथियार एवं गोला-बारूद इक_ा करने के आरोप हैं। जांच में पता चला है कि चारों आरोपी अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए विदेश से भी फंड इक_ा कर रहे थे
एनआईए का कड़ा एक्शन; कश्मीर में खंगाले ठिकाने, आतंकी साजिश मामले में पांच जगहों पर छापामारी