कश्मीर में आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार भी बरामद

एजेंसियां — श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए संगठन के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडग़ाम जिलों के सीमावर्ती शहर उरी में आतंकवादी संगठन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने यहां जारी बयान में कहा कि बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिखली के संयुक्त बलों ने चुरुंडा उरी में संयुक्त गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में घूमे हुए देखा और उसने गश्ती दल को देखते हुए भागने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त बलों ने चतुराई से उस व्यक्ति पकड़ लिया गया। उसकी निजी तलाशी के दौरान उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए है, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान चुरुंडा उरी के शौकत अली अवान के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया, जो कि चुरुंडा के निवासी हैं। दोनों संदिग्धों के पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार ङ्क्षजदा राउंड बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को इसकी जानकारी देने में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक अलग अभियान में, पुलिस और सुरक्षा बलों ने बडग़ाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों की पहचान कैसर अहमद डार, ताहिर अहमद डार और अकीब राशेद गनी के रूप में हुई है।

Vinkmag ad

Read Previous

यह ‘इंडिया’ नहीं, घमंडिया, विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, लोकसभा में ध्वनिमत से गिरा अविश्वास प्रस्ताव

Read Next

समाज सेवक सुनिल विज बिट्टू की माता जी का निधन