विधायक रमन अरोड़ा व दीपक सरगम ने बालाजी के भजनों के माध्यम से समा बांधा
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर शेखां बाज़ार संस्था की और से साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन मंदिर के संस्थापक व संचालक विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया गया।
इस दौरान मंदिर प्रांगण में जालंधर की मशहूर दीपक सरगम एंड पार्टी वं श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के अध्य्क्ष व विधायक रमन अरोड़ा ने ” कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊँगा कीर्तन करवाऊँ ऐसा इतिहास बनाऊँगा, सोहणे मुखड़े दा लैंन दे नज़ारा, बाबा मैंनू छड़ियों ना के तेरे बिना दिल नहीं लगदा, सावरे बिन तुहारे ये जी लगें, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा इत्यादि भजनों को प्रस्तुत कर आए हुए बालाजी महाराज के भगतों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही मन्दिर के प्रांगण में गणमान्य व्यक्तियों को मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
तदुपरांत संस्था की और से बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल के छींटे भक्तों पर डाले गए और भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया।
इस मौके पर राकेश जसूजा, अमित गुम्बर, सतपाल गुंबर, आंचल गुंबर, हैप्पी अलंग, राकेश चड्ढा, रमेश अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अतिष अरोड़ा, राजीव मुजाल, शैली खन्ना, हितेश चड्डा, नवदीप शर्मा, कमल अरोड़ा, सुमीत उप्पल, संयम उप्पल, सुनील चावला, अशोक महाजन, गौरव महाजन, इंदर चावला, समीर खन्ना, तेजस्वी अरोड़ा, भावेश बहल, ऋषि कुमार, चरणजीत उप्पल, अमित अरोड़ा, पारस खन्ना, नरेश बहल, अशोक दुआ, सरोज जसुजा, गीतिका अरोड़ा, नरेश कुंद्रा, रवि महजन, शेकी हरजाई, साहिल अरोड़ा, सूरज अरोड़ा, ध्रुव कश्यप, राजन शर्मा, साहिल शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।