हिंदी के विकास पर जोर देगी सरकार, हिंदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री

अखंड समाचार, शिमला (ब्यूरो) :
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हिंदी के विकास पर सरकार जोर देगी। सचिवालय, न्यायालय और विज्ञान की भाषा में सरलता से हिंदी के इस्तेमाल की कडिय़ां जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं। हिमाचल प्रदेश में भी हिंदी मुख्य भाषा है। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को शिमला में आयोजित हिंदी दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस का आयोजन सार्थक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदी का सफर राजभाषा से शुरू हुआ है और यह भविष्य में राष्ट्र भाषा तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदी को प्राथमिकता देने में समाचारपत्रों की भी अहम भूमिका रही है। हिंदी सभी को जोडऩे की भाषा है। इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक कुसुम संघाईक ने बताया कि भाषा और संस्कृति विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस दौरान हिंदी में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर में गुटका साहिब की बेअदबी:मां से झगड़े के बाद बेटे ने अंग फाड़ पांव से रौंदे, फिर आग लगाई, पुलिस ने पकड़ा

Read Next

दोषी करार सांसदों-विधायकों के चुनाव लडऩे पर जीवन भर के लिए लगे प्रतिबंध, एमिकस क्यूरी नेे पेश की रिपोर्ट