महिला आरक्षण बिल अभी लागू होना चाहिए, राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना पर भी उठाए सवाल

अखंड समाचार, जयपुर (ब्यूरो) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की है कि देश में जातिगत जनगणना कराए जाने और महिलाओं के लिए लाए गए 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को अभी लागू किया जाना चाहिए। श्री राहुल गांधी शनिवार को यहां राजस्थान कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि ये बब्बर शेर शांति से बैठे हुए है, यह नफरत का बाजार नहीं है यह मोहब्बत की दुकान है, कोई अहंकार एवं नफरत नहीं है, मोहब्बत, इज्जत एवं प्यार है, यह फर्क है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में और दोनों में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। श्री राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले संसद में भाषण दिया और उसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई क्योंकि उन्हें डर लगता है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के नाम को बदलने की बाते हुई जबकि संविधान में साफ लिखा है इंडिया और भारत दोनों एक ही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया और भारत को लेकर लोगों को लड़ाने के प्रयास किए गए लेकिन अब उन्हें पता लग गया कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी तो अब संसद का विशेष सत्र बुलाया और अब महिला आरक्षण की बात की गई। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है, इससे पहले भी समर्थन किया हैं लेकिन हमारे दो तीन सवाल है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं किया गया। महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटे आज दी जा सकती है लेकिन बहाना बनाया जा रहा है, हम चाहते है कि महिला आरक्षण आज लागू हो और इसमें ओबीसी महिलाओं को भी इसका फायदा मिले।

Vinkmag ad

Read Previous

एक राष्ट्र एक चुनाव मुद्दे पर विधि आयोग और राजनीतिक दलों से सुझाव मांगेगी समिति

Read Next

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम स्थापित कर रहा है सफलता के नए कीर्तिमान:राकेश राठौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है:राकेश राठौर