अखंड समाचार,जालंधर (रिम्पी) : पंचायतें युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़कर नशे से बचा सकती हैं। खेलें मुश्किलों का मुकाबला करने की सीख देती हैं। वीरवार को सुबह 6 बजे गांवों के लड़कों में गजब का उत्साह दिखा। यहां साइकिल रैली निकाली गई। इसके साथ ही 2 दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसमें गांव बोलीना, पतारा, ढड्डा, बडियाणा, जैतेवाली और बेगमपुरा के अंडर-14 तथा अंडर-17 उम्र वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीमों के बीच आदमपुर के डीएसपी विजय कंवरपाल और पतारा थाने की एसएचओ मंदीप कौर शामिल रहे। इन दोनों ने खेलों में उम्दा प्रदर्शन किया और जिंदगी में तरक्की भी की। उनसे खिलाड़ी रूबरू हुए। इसी दौरान गांवों की पंचायत ने सबको दैनिक भास्कर की मानवीय मुहिम बेटा बचाओ की जानकारी दी। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर टूर्नामेंट आयोजित किया है। इसमें एडवोकेट युवराज सिंह ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवनदर्शन पर रोशनी डाली। उनके विचारों से अवगत कराती पुस्तक वितरित की गई। सरपंच कुलविंदर बग्गा पंचायत यूनियन के प्रेसिडेंट भी हैं। उन्होंने कहा कि उक्त गांवों से सरपंच उद्घाटन समारोह में शामिल रहे। पंचायतें नशा बिक्री रोकने में निभा सकती हैं अहम रोल दूसरी तरफ सरपंच बग्गा ने कहा कि इस आयोजन का मकसद ही युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़कर सकारात्मक परंपराओं से जोड़ना है। पंचायतें नशे की बिक्री रोकने, नशे से पैदा होने वाली सामाजिक समस्याओं के हल में अहम रोल निभा सकती हैं। दैनिक भास्कर की बेटा बचाओ मुहिम यही प्रेरणा दे रही है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा। इसमें खेलों से जुड़ी हस्तियां टीमों के बीच मौजूद रहेंगी, जिनसे युवा प्रेरणा लेते हैं। इस दौरान सरपंचों में क्रमश: पतारा से सतपाल दास, जैतेवाली से रछपाल सिंह, भोजोवाल से गरीब दास, मुजफ्फरपुर से सुखविंदर सिंह, सरनाड़ा से गुरप्रीत सिंह शामिल रहे। टूर्नामेंट के प्रबंधन में कोच आकाशदीप सिंह, युवराज सिंह, विजय कुमार, प्रेम कुमार, रमन कुमार, सुरमेल सिंह, प्रीतम सिंह, लवली, हरमन शामिल रहे।
साइकिल रैली, फुटबाल टूर्नामेंट से युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशे से बचाने का प्रयास