आतंकी पन्नू ने अब वर्ल्ड कप के लिए दी धमकी, कहा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडों का आएगा सैलाब

कहा, पांच अक्तूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडों का आएगा सैलाब

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पांच अक्तूबर को गुजरात से शुरू होने वाले क्रिकेट वल्र्ड कप-2023 को लेकर धमकी दी है। उसने कहा कि पांच अक्तूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात में क्रिकेट वल्र्ड कप नहीं, आतंक वल्र्ड कप की शुरुआत होगी।

शहीद निज्जर की हत्या के लिए भारत जिम्मेदार है और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा। पन्नू का यह ऑडियो उसके समर्थकों द्वारा अलग-अलग आईडी से वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि ऑडियो पन्नू ने ही जारी किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

चांद की सतह से आने लगा डाटा, चंद्रयान-3 पर खुशखबरी, ऑर्बिटर में लगा पेलोड कर रहा काम

Read Next

कनाडा आतंकियों का पनाहगार; विदेश मंत्री बोले; हमें सबूत का इंतजार, अमरीका से हुई बात