फिरोजपुर रेल मंडल ने पंजाब में आयोजित किए 404 इवेंट:राज्य के कई रेलवे स्टेशन और कॉलोनियों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

अखंड समाचार,फिरोजपुर(ब्यूरो) : गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर फिरोजपुर मंडल रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन राज्यों में फैले (पंजाब, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश) लगभग 268 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रेलवे द्वारा 404 इवेंट आयोजित किए गए।मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक फिरोजपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, आरपीएफ बैरक आदि स्थानों पर व्यापक श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत मंडल के फिरोजपुर कैंट स्टेशन, जम्मूतवी, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर सिटी, पठानकोट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, सुल्तानपुर लोधी, पालमपुर, मुक्तसर, ब्यास, फाजिल्का सहित अन्य सभी स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्तर पर श्रमदान किया गया। इस व्यापक श्रमदान में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ), स्काउट-गाइड, स्कूल व कालेज के बच्चों की सहभागिता द्वारा मनाया गया। फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता सम्बन्धी रिकॉर्ड 404 कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Vinkmag ad

Read Previous

लिपस्टिक-बॉब कट वाले बयान पर मचा बवाल, BJP ने सिद्दीकी को घेरा; इंडिया गठबंधन को बताया महिला विरोधी

Read Next

Manipur Violence: NIA की जांच में खुलासा: विदेशी उग्रवादियों ने रची मणिपुर हिंसा की साजिश