विधायक रमन अरोड़ा ने अबादपुरा के विद्यालय सरकारी स्कूल का किया दौरा

पंजाब की भगवंत मान सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने के तमाम प्रयास कर रही है : विधायक रमन अरोड़ा

कहा : पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को और भी बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कर रही प्रयास

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने शनिवार को अबादपुरा के सरकारी स्कूल में दौरा किया। विधायक रमन अरोड़ा ने दौरे के दौरान अध्यापकों के साथ बातचीत की बातचीत करने के दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसे लेकर कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसके तहत सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा व प्राथमिक ढांचे पर नजर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को और भी बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है।

बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध करवाने से भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और जहां कहीं भी सुधार की कोई गुंजाइश रहेगी, जल्द ही सही करवाए जाएगी। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा को स्कूल के अध्यापकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

विधायक रमन अरोड़ा ने अपने कार्यालय में 216 लाभार्थियों लोगों को सौंपे पेंशन कार्ड

Read Next

साले ने गोली मारकर कर दी जीजा की हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस