कांग्रेस में रहते हुए थे उच्च पदों पर
अखंड समाचार, जालंधर (रिम्पी) : कांग्रेस छोड़कर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई सीनियर कांग्रेस नेतागण विलुप्त हो गए हैं l वेस्ट व सेंट्रल हलके के दो सीनियर नेता अपनी कांग्रेस पार्टी में उच्च पदों पर तैनात थे सत्ताधारी पार्टी में जाने के बाद अब उनकी अनदेखी होने लग गई हैंl हालांकि अपनी तरह से वह पार्टी मे शामिल होने के बाद पार्टी के लिए अभी ईमानदारी से कम कर रहे हैं l लेकिन लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी उन्हें अभी तक कोई बड़ा ओहदा नहीं मिला है l एक नेता के पिता तो उच्च कुछ पद पर भी रह चुके हैं l लेकिन उसके बावजूद भी उन युवा नेता को अभी तक कोई ओहदा नहीं दिया गया है l हालांकि वह अपने स्तर पर पार्टी को ऊंचा उठने के लिए हर संभव कम कर रहे हैंl यही नहीं बीते दिनों उन्हें एक चेयरमेनी मिलने की भी चर्चा हुई थी, लेकिन तक उन्हें इमानदारी का फल नहीं दिया जा रहा,
वहीं दूसरी तरफ वेस्ट के नेता भी पार्टी के कुछ खास प्रोग्राम में ही नजर आते हैं, अन्य प्रोग्राम में उनके द्वारा आना बंद कर दिया गया है जिसका कारण जिनके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी थी वहीं अब उनसे कुछ पदों पर बैठे हुए हैं l चर्चा यह है कि उन्हें पार्टी द्वारा बुलाया तो जाता है लेकिन वह काम ही जाते हैंl चर्चा तो यह भी है कि आने वाले समय में वह वापस कांग्रेस पार्टी में ही आ सकते हैं l जिसके चलते कुछ लोग उनसे संपर्क निशांत रहे हैं