राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर बवाल; पार्टी कार्यालय में तोड़-फोड़, प्रदेश अध्यक्ष जोशी के घर पर पथराव

एजेंसियां— जयपुर
राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिले चित्तौडग़ढ़ मे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। शनिवार को सीपी जोशी का पुतला फूंकने के बाद रविवार को सीपी जोशी के घर पर पथराव किया गया, जबकि राजसमंद में भाजपा कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर दी गई। नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में रखी कुर्सियां तोड़ दी और चुनाव सामग्री भी फाड़ दी। बता दें विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटने के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ये रविवार को और तेज हो गया। रिपोट्र्स के अनुसार मानपुरा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का पुतला फूंका और उनके घर पर पत्थर भी फेंके गए।
विरोध को देखते हुए शनिवार को ही जोशी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि चंद्रभान सिंह आक्या के साथ धोखेबाजी की गई है। उनके टिकट काटने का निर्णय गलत है। बता दें आक्या की जगह जयपुर के विद्याधरनगर से विधायक नरपत सिंह राजवी को दिया गया है। भाजपा की पहली सूची में राजवी का विद्याधरनगर से टिकट काटकर उनकी जगह सांसद दीया कुमारी को प्रत्याशी बनाने पर राजवी और उनके समर्थक नाराज हो गए थे। अब राजवी को जब चित्तौडग़ढ़ से टिकट दे दिया, तो वहां श्री आक्या नाराज हो गए। वहीं जयपुर में सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिए जाने का भी जोरदार विरोध शुरु हो गया और लाहोटी के समर्थक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच कर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सांगानेर में बाहरी व्यक्ति नहीं चलेगा।
इसी तरह रतनगढ़ में विधायक अभिनेश महर्षि और मकराना में नए प्रत्याशी सुमिता भींचर का भी विरोध होने लगा है। उधर रविवार को जयपुर में मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर जब मीडिया ने प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी से दूसरी सूची के उम्मीदवारों का हो रहे विरोध के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में सामूहिक रुप से निर्णय लिए जाते हैं और टिकट बांटने में भी सामूहिकता से फैसले किए गए हैं और प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है।

जोशी ने खुन्नस निकालने को काटा मेरा टिकट

टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि जोशी ने मेरे साथ खुन्नस निकाली है। उन्होंने कहा कि ये झगड़ा पुराना है। जब मैं एबीवीपी का कार्यकर्ता था, उस समय सीपी जोशी एनएसयूआई में थे। वह एनएसयूआई से प्रेजिडेंट और वाइस प्रेजिडेंट भी बने। कॉलेज टाइम में और फिर पंचायत समिति के झगड़े चलते आए। सीपी जोशी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए, तब से उनके मन में मेरे लिए खुन्नस है। इसी कारण से उन्होंने मेरा टिकट काटा है। मुझे इसकी जानकारी पहले से ही थी। आगे क्या करूंगा, इसका फैसला जनता और मेरे कार्यकर्ता करेंगे।

राजसमंद में भी विरोध

भाजपा की दूसरी सूची में घोषित राजसमंद सीट के लिए विधायक दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिए जाने का भी जोरदार विरोध हो रहा है। यहां के नाराज कार्यकर्ताओं ने तो भाजपा के जिला कार्यालय में तोडफ़ोड़ भी कर दी। नाराज कार्यकर्ताओं जिला कार्यालय में कुर्सियां तोडक़र अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा गया है कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

कुंभलगढ़ में बगावत

कुंभलगढ़ विधानभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को फिर से चुनाव मैदान में उतार देने का भी विरोध शुरू हो गया। कुुंभलगढ़ से अनोप सिंह और उनके समर्थक राठौड़ को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। अनोप सिंह का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उन्हें चाहे चुनाव लडऩा पड़े या किसी को लडऩा पड़े, लेकिन राठौड़ को हराने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।

उदयपुर में धमकी

उदयपुर में भी भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन का विरोध किया जा रहा है और उपमहापौर पारस सिंघवी अपने समर्थकों के साथ विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलत निर्णयों के कारण कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर रहे हैं। अगर इस पर चिंतन और विचार नहीं किया तो कोई नया रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि काम करने वाले को टिकट मिलना चाहिए ।

Vinkmag ad

Read Previous

भाजपा ने झालरापाटन से मैदान में उतारीं पूर्व CM वसुंधरा राजे, दूसरी लिस्ट में एक भी सांसद नहीं

Read Next

कनाडा में हमारे राजनयिक सुरक्षित नहीं; जयशंकर ने खोली पोल; बोले, कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध