हमसफर यूथ क्लब मरीजों की बनी हमसफर : डॉ. मनजिंदर कौर (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ)

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : शिरोमणि जद्दी जत्थेरे गोट भटोआ साहिब गांव कालरा आदमपुर जालंधर में जेठे रविवार को ध्यान में रखते करते हुए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हमसफर सोशल वेलफेयर यूथ क्लब और शिरोमणि जद्दी जत्थेरे बाबा भटोआ साहिब के देखरेख में सभी भक्तों और संपूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. मनजिंदर कौर ने 250 से अधिक मरीजों के संपूर्ण बॉडी चेकअप की जांच के दौरान संपूर्ण परीक्षण, मल्टी स्पेशलिस्ट मशीनों और दवाइयों से संपूर्ण शरीर चिकित्सा भी दी गई। डॉ. मनजिंदर कौर ने बताया कि बाबा भटोआ दरवार प्रबंधन कमेटी के मुख्य अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह के मार्गदर्शन से हर रविवार की तरह इस रविवार भी संगतों के लिए फुल बॉडी चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिनके दिशा-निर्देशानुसार मेरी पूरी टीम द्वारा संगतों व शहरवासियों के लिए फुल बॉडी चेकअप दौरान आयुर्वैदिक दवाएं भी उपलब्ध करवाई उन्होने ये भी बताया के आने वाले समय में भी हमसफर यूथ क्लब ओर गोट भटोया प्रबंधक कमिटी द्वारा मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंपों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। शिविर के दौरान एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया के पंजाब निदेशक और राज्य मीडिया निदेशक और हमसफर सोशल वेलफेयर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया, गोल्ड मेडलिस्ट राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेता, एमएसएमई पीसीआई काउंसिल की सहायक निदेशक पूनम भाटिया ने कहा कि संपूर्ण आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. मनजिंदर कौर संपूर्ण आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. नीरज, फिजियोथेरेपिस्ट हरजीत सिंह के शुल्क के आधार पर यह चिकित्सा शिविर, परीक्षण और दवा का कार्य किया गया, जो मानवता की सेवा का एक जीवंत उदाहरण है। जिनकी देखरेख में 250 से अधिक मरीजों का शारीरिक परीक्षण करते हुए चिकित्सीय परीक्षण एवं दवाइयां दी गईं। इस अवसर पर शिरोमणि जत्थेरे बाबा भटोआ दरवार के अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह, दरवार सेवादार सरदार बलवंत सिंह गुरप्रीत बसरा सुखविंदर कुमार रंजीत कौर कर्नल चांद अभिजीत हरजिंदर कुमार उमेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

विश्व बाल दिवस के अवसर पर हमसफर यूथ क्लब ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

Read Next

रॉबिन सांपला ने सुनील जाखड़ से की एक खास मुलाकात