एजेंसियां — लखनऊ
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते बसपा ने अमरोहा सांसद दानिश अली को सस्पेंड कर दिया है। मायावती के आदेश के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लेटर जारी कर दिया है। बसपा द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि 2018 के बाद देवगौड़ा जी के अनुरोध पर 2019 के आम चुनाव में अमरोहा से दानिश अली को बसपा से टिकट दिया गया था। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही दानिश अली को पार्टी के नियम और निर्देशों से भी अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद दानिश अली लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त चल रहे थे। दानिश अली को कई बार इस संबंध में चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह बाज नहीं आए। इसी को देखते हुए बसपा ने दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। उधर, सांसद दानिश अली ने कहा कि मुझे हमेशा बहन जी (मायावती) का बहुत समर्थन मिला है, लेकिन उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से किया निलंबित