एजेंसियां— पटना
पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रविवार को 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई मंत्री शामिल हुए। बैठक के दौरान पूर्वी क्षेत्रों के विकास और नक्सल से निपटने पर जोर डाला गया। तीन घंटे तक चली इस बैठक में राज्य सरकार ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने कई महत्त्वपूर्ण मांगे रखीं। सीएम नीतीश कुमार ने अमित शाह के सामने विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाते हुए इसे बिहार की जरूरत बताया। साथ ही बिहार में आरक्षण के दायरे बढ़ाने के बाद उसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अमित शाह से नेपाल के पास हाई डैम बनाने की मांग की। जिससे की बिहार में बाढ़ में कमी आए। इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप पूरी डिटेल मुझे दीजिए..मैं इसे देखता हूं। इस बैठक में झारखंड, ओडिशा और बंगाल के सीएम को भी शामिल होना था, लेकिन इन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आए। उनकी जगह दो-दो मंत्री प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए। राज्यों के मुख्य सचिव भी बैठक में मौजूद रहे।
विशेष दर्जा बिहार की जरूरत; 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में गृहमंत्री से बोले सीएम नीतीश