अखंड समाचार,जालंधर (गोपाल महेंद्रू) : फोकल प्वाइंट चौकी के नए इंचार्ज सरदार अवतार सिंह को सम्मानित करने श्री शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन बी.पी गुप्ता, प्रधान बलविंदर यादव, कैशियर विनोद पटेल, उप प्रधान बबलू शर्मा एवम् महासचिव ओम प्रकाश सिंह पहुंचे और गदाईपुर मार्केट की ट्रैफिक एवम् सुरक्षा संबधी में चर्चा की गई।
फोकल प्वाइंट चौकी के नए इंचार्ज सरदार अवतार सिंह को श्री शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट ने किया सम्मानित