अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :
संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले के बाद सबसे ज्यादा किसी पर सवाल उठे हैं, तो वह हैं भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा। इन्हीं के नाम पर लिए गए पास पर दोनों घुसपैठिए संसद में घुसे थे। हर कोई इस मामले में उनकी राय जानना चाह रहा था और आखिरकार रविवार को सिम्हा ने चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या देशद्रोही। उन्होंने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोडऩा चाहते हैं। सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं। विपक्षी दल मांग कर चुके हैं कि सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
‘देशभक्त हूं या देशद्रोही, जनता तय करेगी’, संसद सुरक्षा चूक पर पहली बार बोले प्रताप सिम्हा