अखंड समाचार,जालंधर (गोपाल महेंद्रू) : शहीद उद्यम सिंह यूथ क्लब माडल हाउस, जालंधर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद उद्यम सिंह के जन्मदिन 26 दिसंबर मंगलवार को एक समारोह आयोजित करने जा रही है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि जलियांवाला बाग में सन् 13 अप्रैल 1919 को निर्दोष भारतीयों पर जर्नल डायर द्वारा गोलीबारी करवाई गई थी जिसमें सैंकड़ों देशभक्त शहीद हो गए थे। जिसका बदला उघम सिंह द्वारा लंदन जा कर लिया गया था। ऐसे देशभक्त शहीद को नमन करने के लिए शहीद उद्यम सिंह यूथ क्लब हर वर्ष समारोह का आयोजन करती आ रही है। इस बार भी 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे समारोह का आयोजन माडल हाउस जालंधर में किया जा रहा है जिसमे शहीद उद्यम सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा और आप सब सादर आमंत्रित है।
शहीद उद्यम सिंह यूथ क्लब 26 दिसंबर को मनाएगी शहीद उद्यम सिंह का जन्मदिन