एजेंसियां — लखनऊ : अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी लोगों को अयोध्या दर्शन कराएगी। देशभर की 543 लोकसभा सीटों और सभी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 2.5 करोड़ लोग अयोध्या लाए जाएंगे। यहां रामलला के दर्शन और अयोध्या घूमने के बाद लोग अपने-अपने शहरों को लौटेंगे। इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि कैसे भाजपा ने राममंदिर की लड़ाई लड़ी। पहले इलाके का स्वरूप कैसा था, आज क्या है। इसका फायदा आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक आधारों पर क्या होने वाला है।
टारगेट यह है कि हर लोकसभा सीट से पांच-पांच हजार लोगों को यहां लाया जाएगा। जिन राज्यों में भाजपा का कोई सांसद या विधायक नहीं है, वहां का प्रतिनिधि दो-दो हजार लोगों की व्यवस्था करेगा। करीब तीन महीने में एक करोड़ लोगों को दर्शन-पूजन कराया जाना है। बचे 1.50 करोड़ लोगों को आने वाले महीनों में दर्शन कराया जाएगा।
सांसद-विधायक को लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी
पार्टी के सीनियर नेता ने बताया कि कोर कमेटी ने तय किया है कि मौजूदा सांसद-विधायक ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करा लें, जिन्हें अयोध्या लेकर आना है। पांच-पांच हजार लोगों के जत्थों को 23 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन के लिए लेकर आना है। दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेनों के जरिए अयोध्या लाया जाएगा। लोगों को लाने, ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था सांसद-विधायक अपने फंड से करेंगे।
2.5 करोड़ लोगों को रामलला के दर्शन कराएगी भाजपा, 543 लोकसभा सीटों से लाया जाएगा अयोध्या