जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नववर्ष के चलते ट्रैफिक व शहवासियों की सुरक्षा के मद्देनज़र किए गए पुख्ता इंतजाम

नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: पुलिस कमिश्नर

शहर की कई मार्किट नो व्हीकल जोन ,तो कई मार्किट वन वे घोषित

अखंड समचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में नव वर्ष के आगमन पर ट्रैफिक व शहवासियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है । जिसके चलते जालंधर पुलिस ने पीपीआर मार्किट को नो व्हीकल जॉन बनाया गया है इसके इलावा मॉडल टाउन के कई मुख्य मार्ग को वन वे ज़ोन घोषित किया है। इसके साथ उन्होंने शहवासियों से अपील भी की है अगर इन मार्किट में नववर्ष का जश्न मनाना है तो आपको पैदल ही आना होगा ,अपने व्हीकल को न लेकर आए। ताकि ट्रैफिक को सुचारू ढंग ने चलाया जा सके ।

जानकारी देते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इसके इलावा शहवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में हर जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना वजह शहर में घूमने व शरारती तत्वों को शहर में लगे कैमरों की मदद से नज़र रखी जाएगी। उन्होंने बताया पीसीआर की टीमें समय समय पर पूरे शहर में गश्त करती रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस द्वारा हुल्लड़ बाजो को रोकने के लिए एआरपी फ़ोर्स की सहायता ने शहर में अलग अलग स्थानों पर स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी। इसी के साथ हर पुलिस नाके पर एल्को मीटर की सहायता से शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों के चालान भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

अतः में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शहवासियों से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष का त्यौहार अच्छे नागरिक की तरह अनुशासन में रहकर व कानून की पालना करते हुए मनाया जाए । उन्होंने सभी शहवासियों को आने वाले नववर्ष 2024 की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी।

Vinkmag ad

Read Previous

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- रेल किराया बढ़ाकर गरीब का दमन कर रही है मोदी सरकार

Read Next

राजस्थान में भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार; 22 विधायक बने मंत्री, समारोह से दूर रहीं वसुंधरा