एजेंसियां— पुणे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मनमोहन किसानों के प्रति संवेदनशील थे। पूर्व पीएम ने कुछ कृषकों की आत्महत्या के बारे में जानने के बाद महाराष्ट्र में अमरावती का दौरा किया था, लेकिन अब किसी को भी कृषकों के मुद्दों की परवाह नहीं है। पवार पुणे शहर में शेतकरी आक्रोश मोर्चा के समापन पर सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और राकांपा नेता कोल्हे और सुप्रिया सुले सहित महा विकास अघाड़ी के कई नेता मौजूद थे। पवार ने कहा कि मुझे याद है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कुछ किसानों की आत्महत्या के बाद अमरावती का दौरा किया था। वह लोगों के साथ-साथ किसानों के प्रति भी संवेदनशील थे। सिंह ने उस समय 72,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण भी माफ कर दिए थे।
किसानों के प्रति संवेदनशील थे पूर्व पीएम; शरद पवार ने की तारीफ बोले, अब किसी को अन्नदाता की परवाह नहीं