जालंधर के पटेल चौंक के नज़दीक साईं दास स्कूल की ग्राउंड में होने जा रहा भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री स.भगंवत मान की बहन मनप्रीत कौर ने 12 फरवरी को होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का किया पोस्टर रिलीज

12 फरवरी से 18 फरवरी तक पंजाब में दूसरी बार विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी करेंगी श्रीमद् भागवत कथा व गुणगान

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): विश्व विख्यात भागवत कथा वाचक जया किशोरी पंजाब शहर के जालंधर में दूसरी बार श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान रस बरसाने पधार रहीं हैं।

इस संबंध में कथा का पोस्टर मुख्यमंत्री स.भगंवत मान की बहन मनप्रीत कौर व स.त्रिलोक सिंह ने अशोक नगर विधायक रमन अरोड़ा के घर पर रिलीज किया।

इसी संबंध मे जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की ओर से जालंधर में दूसरी बार अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन साई दास स्कूल की ग्राउंड पटेल चौंक में 12 फरवरी से 18 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस श्रीमद् भागवत कथा के प्रत्येक दिन भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया जाएगा और 18 फरवरी को इस कथा का समापन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ महेश मुखीजा, राहुल बाहरी, पवन सेतियाँ, सोनी साब, गीता अरोड़ा, हनी भाटिया, हैप्पी बडिंग इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

राम मंदिर पहुंचने वाले मेहमानों को दिया जाएगा खास गिफ्ट, आएंगे 11000 से ज्यादा वीआईपी

Read Next

मॉडल टाउन के दयानंद मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई धीयां दी लोहड़ी