अखंड समाचार, जालंधर (गोपाल महेंद्रु) : आने वाले 2024 के इलेक्शन में बीजेपी पार्टी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर तेजी से पंजाब में अपनी रफ्तार बढ़ा रही है और देखने को आया है आज की युवा पीढ़ी का रुझान भी दिन भर दिन बीजेपी की तरफ बढ़ता जा रहा है। देखने को आया है अभी कुछ समय पहले U S A से वापिस आए किंग हैरी जज ने बीजेपी ज्वाइन की है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद वह पार्टी के हक में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं। युवा पीढ़ी को साथ लेकर पार्टी प्रचार में जुटे हुए है।
शाहकोट के करनी कला गांव में युवा नेता किंग हैरी के नेतृत्व में 20 युवाओं ने भाजपा का हाथ थामा है। एवम किंग हरी ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी की गतिविधियों से जागरूक करवाया है। इस मौके युवा नेता मनिंदर लबाड, मांगी पहलवान अमरजीत, शाहकोट जिला प्रधान मनीष डियर और और जालंधर से अशोक सरीन खासतौर पर उपस्थित रहे।