चंडीगढ़। पंजाब में जालंधर-अमृतसर हाइवे पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पराली से लदी एक ट्राली से जा टकरायी, जिससे कार में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कार अमृतसर से आ रही थी। कार अनियंत्रित होकर ट्राली के पिछले भाग से टकरायी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत कर कार सवारों को निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त होना अभी बाकी है। शव पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और आगे की जांच जारी है।
जालंधर-अमृतसर हाइवे पर बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत