गरीबों को मोदी सरकार का तोहफा; बढ़ेगी आयुष्मान भारत की राशि, दस लाख का होगा हेल्थ कवर

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) :

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है। आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस योजना के तहत कवर को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की मोदी सरकार तैयारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कवरेज में प्रति परिवार 10 लाख रुपए की वृद्धि और लाभार्थी आधार में 100 करोड़ व्यक्तियों की वृद्धि में प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आबंटन शामिल होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार अपनी प्रमुख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने पर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैंसर और प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों, जिनमें अधिक खर्च होता है, को भी कवर किया जा सके। इस आशय की घोषणा एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट में किए जाने की संभावना है।

Vinkmag ad

Read Previous

आज गर्भगृह में पधारेंगे रामलला; नई मूर्ति के ज्यादा वजन के चलते 10 किलो की चांदी की प्रतिमा घुमाई

Read Next

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई