शाह के बयान पर गरमाई सियासत, RJD-JDU गठबंधन टूटने की चर्चा तेज, अलर्ट मोड पर रखे विधायक-सांसद

आरजेडी और जेडीयू गठबंधन टूटने की चर्चा तेज, अलर्ट मोड पर रखे सभी दलों के विधायक-सांसद

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) : गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में वापसी के सवाल पर कहा था कि प्रस्ताव आया, तो विचार करेंगे। अमित शाह के इस बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जेडीयू गठबंधन टूटने की चर्चा तेज हो गई है। उधर शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर भाजपा विधायकों और सांसदों की बैठक हुई। भाजपा ने अपने विधायकों को अलर्ट मोड में रखा है। वहीं नीतीश कुमार ने भी जेडीयू के सभी विधायकों और सांसदों से अगले आदेश तक पटना में मौजूद रहने के लिए कहा है।

बिहार में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने सभी विधायकों से 25 जनवरी तक पटना में ही रहने के लिए कहा है। इसी बीच पटना में सियासी हलचल के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने पुत्र और बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सीएम हाउस पहुंचे। लालू और तेजस्वी ने सीएम हाउस पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश के साथ बैठक को नॉर्मल मीटिंग बताते हुए कहा कि हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन्होंने लालू और नीतीश को एक बताते हुए कहा कि हम तो मिलते ही रहते हैं। बिहार से बीजेपी साफ हो जाएगी।

राजभवन पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी

नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बढ़े सियासी तापमान के बीच राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि अशोक भवन निर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं, बीजेपी के एमएलसी दिलीप जायसवाल ने नीतीश-लालू की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि दोनों को ही एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है, इसलिए यह लोग एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

रामलला ने पहली बार दिए दर्शन, नव्य, दिव्य-भव्य प्रतिमा को देख निहाल हुए भक्त

Read Next

22 को ही अयोध्या आएंगे PM मोदी; मंदिर में बिताएंगे तीन घंटे, थेपला-कचौड़ी चखेंगे पीएम और मेहमान