संसद की सिक्योरिटी में सीआईएसएफ भी तैनात, सुरक्षा में सेंध लगने के बाद बजट सेशन से पहले दी गई जिम्मेदारी

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) :
संसद भवन की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती कर दी गई है। सीआईएसएफ के 140 कर्मियों वाली टुकड़ी अब संसद की कार्रवाई देखने आने वाले दर्शकों और उनके सामान की तलाशी लेगी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होना है। पिछले साल 13 दिसंबर को कुछ लोग संसद में घुस आए थे। उन्होंने सदन में रंगीन धुआं छोड़ा था। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद सीआईएसएफ तैनात करने की मंजूरी दी गई थी। सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ संसद भवन की फायर सेफ्टी का काम भी देखेगी।

Vinkmag ad

Read Previous

अडानी के खिलाफ मामला न लगने पर बिफरे जज; खंडपीठ ने पूछा, आखिर किसके कहने पर हुआ ऐसा

Read Next

कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में CASO के दौरान चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के दौरान 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार