अग्रवाल आश्रम में मूर्ति स्थापना पर करवाए गए हवन यज्ञ में विधायक रमन अरोड़ा ने डाली आहुतियां

श्री हनुमान महाराज जी कलयुग के देवता हैं : विधायक रमन अरोड़ा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): लाडोवाली रोड़ स्थित अग्रवाल आश्रम में श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा व अशोक मित्तल (राज्य सभा सदस्य) ने शिरकत की।

कार्यक्रम में अग्रवाल सभा, मंडी फैंटन गंज की तरफ से अग्रवाल आश्रम में श्री हनुमान जी के मूर्ति स्थापना की गई। आयोजन में हवन यज्ञ कर व पूरे विधि-विधान के साथ श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने आए हुए श्रद्धालुओं से कहा कि श्री हनुमान जी कलयुग के देवता हैं। उन्होंने कहा कि जहां श्री प्रभु राम का संकीर्तन होता है, वहां हनुमान जी जरूर आते हैं क्योंकि हनुमान जी को राम-राम का नाम अति प्रिय है।

तत्पश्चात प्रसाद व ब्रह्म-भोज का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर अशोक गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, विजय अग्रवाल, ब्रिज मित्तल, एस. के. अग्रवाल, मुकन्द राय गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

विधायक रमन अरोड़ा के कार्यालय से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए जत्था हुआ रवाना

Read Next

18 लाख की लागत से तेल वाली गली के सड़क निर्माण कार्य का विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन