अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला) : सेंट्रल हलके के वार्ड नम्बर 52 के अंतर्गत आती तेल वाली गली के इलाका निवासियों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। अगले कुछ दिनों के भीतर तेल वाली गली में आती गलियां पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। गलियाँ बनने के बाद आगामी 5 साल के दौरान अगर गलियाँ कही से भी टूटती है तो संबंधित ठेकेदार को ही इसकी मरम्मत करनी होगी।यह उक्त बात सेंट्रल हलका विधायक रमन अरोड़ा ने तेल वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि तेल वाली गली में आती गलियों के निर्माण कार्य 18 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है और आने वाले एक वर्ष के अंदर शहर में एक भी सड़क या गली टूटी हुई नजर नहीं आएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो कार्य पिछली सरकारों ने कई वर्षों से नहीं करवाए उन्हें पंजाब सरकार करवा रही है। सेंट्रल हलके में धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे। क्षेत्र की जनता द्वारा सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया जिसके बाद कार्य को शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। इस दौरान इलाका निवासियों द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को मां की चुनरी और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 52 के जतिन गुलाटी, अशोक कुमार, दर्शन ढिल्लो, अश्वनी, विनोद, पंकज कोछर, प. गिरदारी लाल, प. ज्योति, बॉबी, कीमती लाल, गुरचरणं पाहवा, अशोक कुमार, कुश, अतुल, पवन, इमरान, राघव, गुलशन, भूषण, सूरज, बचन लाल, बलदेव राज, राजीव, नितिन, सुमित, सुरिंदर, पार्स, नीरज, अश्वनी, मनु, आशु चोपड़ा, तुली, पम्मी, हरीश, मनोज जैराथ, पूनम, ऊषा, अरुणा, श्वेता, सुमन, अणु, रिधि, गीता, सरबजीत, रंजु, राज कुमारी, वीणा, शैली, लक्ष्मी इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे।
तेल वाली गली की सड़को के निर्माण कार्य का 18 लाख की लागत से विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन