जिला योजना बोर्ड चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने वेस्ट हलके की स्ट्रीट लाइटों के लिए जारी किए 10 लाख रुपए

अखंड समाचार,जालंधर (गोपाल महेंद्रू) : जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने वेस्ट विधानसभा हॉकी की स्ट्रीट लाइटों के लिए शनिवार को 10 लख रुपए की राशि जारी की जिसका चेक उन्होंने विधायक शीतल अंगुराल को सौंपा। ये राशि हलके की स्ट्रीट लाइटों पर खर्च की जाएगी, जिससे आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पैसे खर्च किए जाएंगे। यह सारा काम नगर निगम की तरफ से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस राशि को खर्च करने के बाद इस लोगों को काफी फायदा होगा। अमृतपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही है, जिसके तहत राज्य भर में कई बड़ी पहलकदमियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास फंड्स की कोई कमी नहीं है। इसलिए लगातार नए-नए काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लानिंग बोर्ड की तरफ से इससे पहले भी कई कार्यों के लिए फंड्स जारी किए गए हैं। इस मौके पर प्रदेश सह सचिव हरचरण सिंह संधू, प्रदेश यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह शेरगिल और चेयरमैन मार्केट कमेटी सुभाष भगत, राजविंदर सिंह, भारत भूषण जयरथ, जसकरण सिंह मौजूद रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके में बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों से की विशेष बैठक

Read Next

आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर सिंधिया ने जयवीर शेरगिल को लिखा पत्र