बजट से बढ़ाई ताकत: 6.24 लाख करोड़ हुआ देश का रक्षा बजट. पिछले साल के मुकाबले 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल में अंतरिम बजट पेश किया। अपने छठे बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने अपना खजाना खोल दिया है। अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय के बजट में 0.27 लाख करोड़ रुपए यानी 3.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। ये देश के कुल बजट का आठ फीसदी है। वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा है कि ये अंतरिम बजट बहुत उत्साहवर्धक है, जो भी इंडिकेशन्स इससे मिले हैं, हमारी इकॉनोमी ज्यादा टारगेट अचीव करेगी। अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.24 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। गौरतलब है कि साल वर्ष 2023-24 के बजट में रक्षा क्षेत्र को 5.94 लाख करोड़ रुपए मिले थे। ये पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश अंतरिम केंद्रीय बजट में, पूंजीगत व्यय के लिए सेना को कुल 1.72 लाख करोड़ रुपए आबंटित किए गए, जिसमें बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदना शामिल है। पिछले साल यानी 2023-24 में पूंजी परिव्यय के लिए बजटीय आवंटन 1.62 लाख करोड़ रुपए था। अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आएगी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डा. लक्ष्मण कुमार बेहरा ने कहा, आबंटन से सशस्त्र बलों के प्रति प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं दिखती है। बेहरा ने पूंजीगत व्यय के तहत परिव्यय में 10,000 करोड़ रुपए की वृद्धि को स्वस्थ संकेत बताया।

हथियार खरीद को 1.62 लाख करोड़

बजट में तीनों सेनाओं के वेतन के लिए इस बार 2.82 लाख करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। इसके अलावा हथियारों की खरीद करने के लिए 1.62 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा पेंशन के लिए 1.41 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं।

पेंशन के लिए आर्मी को सबसे ज्यादा पैसे

पेंशन के लिए इस बार सबसे ज्यादा आर्मी को 1.27 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके बाद एयरफोर्स को 1.38 लाख करोड़ रुपए और नौसेना को 7731 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। एयरफोर्स के रिटायर्ड सैनिकों की संख्या करीब 26 लाख है।

हथियारों को लेकर आत्मनिर्भरता का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने कहा है कि डिफेंस सेक्टर के लिए डीप टेक टेक्नोलॉजी को मजबूत किया जाएगा, ताकि हथियारों के लिए देश आत्मनिर्भर बन सके। डीप टेक स्टार्टअप के जरिए मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स व क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में रिसर्च की जाएगी।

आईलैंड पर बनाएंगे पोर्ट बढ़ेगा रोजगार

बढ़ते हुए घरेलू पर्यटन को देखते हुए सरकार लक्षद्वीप के साथ सभी आईलैंड पर टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करेगी। वहां पोर्ट आदि का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि टूरिस्ट को आने जाने में कोई परेशानी न हो। इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ी संख्या में बढ़ेंगे।

Vinkmag ad

Read Previous

जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने याद दिलाया लालू राज; कहा, शाम के बाद बाहर नहीं निकलते थे लोग

Read Next

वंदे भारत स्टैंडर्ड के बनेंगे 40 हजार रेलवे कोच; बजट में वित्त मंत्री का ऐलान तीन नए इकोनॉमिक कॉरिडोर भी बनेंगे