कमिश्नरेट पुलिस ने मोबाइल फ़ोन व मोटरसाइकिल सहित दो स्नैचर किए गिरफ्तार

शहर में लूटपाट की वारदातों के रोकथाम के लिए पुलिस लगातार करती रहेगी कार्यवाई: ACP

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): लूटपाट व स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो स्नैचरों को लोगों से चुराए गए कीमती मोबाइल फ़ोन व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर व एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रिंस लूथरा पुत्र सतपाल निवासी नजदीक संता दा गुरुद्वारा गोपाल नगर जालंधर और कमल कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी गली नंबर 3 अशोक विहार नजदीक वेरका मिल्क प्लांट जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना डिवीजन 8 जालंधर की पुलिस पार्टी ने स्नैचरों की नाकाबंदी करते हुए संजय गांधी नहर पुल से प्रिंस को गिरफ्तार किया है।

स्वपन शर्मा ने बताया कि उक्त युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को एक चोरी का मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी08-डीजे-9384 बरामद हुई जो चोरी की घटनाओं से संबंधित है और उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 100 दिनांक 02-07-2018 धारा 302,307,323 आईपीसी पुलिस स्टेशन डिवीजन 2 पहले ही लंबित है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफआईआर नंबर 18 दिनांक 31-01-2024 धारा 379बी, 34,411 आईपीसी के तहत पुलिस डिवीजन 8 जालंधर में दर्ज की गई है।  इसी तरह उन्होंने बताया कि थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस पार्टी ने भगत सिंह कॉलोनी में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 15 दिनांक 01-02-2024 धारा 379बी आईपीसी पुलिस डिवीजन 1 में दर्ज की गई है। आरोपी युवक की पहचान कमल कुमार के रूप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ एक और एफ.आई.आर. नंबर 72 दिनांक 04-07-2023 धारा 457,380,427 आई.पी.सी.  पहले से ही पंजीकृत हैं। स्वपन शर्मा ने बताया कि दोनों स्नैचरों से आगे की पूछताछ की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Vinkmag ad

Read Previous

वंदे भारत स्टैंडर्ड के बनेंगे 40 हजार रेलवे कोच; बजट में वित्त मंत्री का ऐलान तीन नए इकोनॉमिक कॉरिडोर भी बनेंगे

Read Next

विधायक रमन अरोड़ा ने अपने कार्यालय में पार्टी वॉलिंटियर्स के साथ की विशेष मीटिंग….