आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र का फैसला; अब ऑनलाइन भी मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) :
देश में आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ अब लोगों को अपने आस-पास की दुकानों के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर पर भी मिलेगा। सरकार अगले हफ्ते से ‘भारत राइस’ को पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार पहले फेज में रिटेल मार्केट में पांच लाख टन चावल जारी करेगी। अभी तक सरकार लिमिटेड तरीके से मोबाइल वैन से ही इसे बेचती आई है। नई स्कीम अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी। रिटेल मार्केट में जरूरी फूड आइटम्स की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे देश के आम लोगों के बीच तक सस्ता ‘भारत राइस’ पहुंचाना मुमकिन होगा। इतना ही नहीं, सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

40 सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस; ममता का प्रहार, हिम्मत है, तो बनारस में बीजेपी को हराओ

Read Next

रामलला को 11 दिन में 11 करोड़ का दान, प्राण-प्रतिष्ठा से अब तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने किए प्रभु के दर्शन