फ्री मैडीकल चैकअप कैंप का सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन
निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैंप श्री कष्ट निवारण बालाजी चैरीटेबल सोसायटी (रजि.) की तरफ लगाया गया
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): श्री कष्ट निवारण बालाजी चैरीटेबल सोसायटी (रजि.) की तरफ से श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर बाजार शेखां में निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैंप मंदिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा की देख-रेख व संस्था के प्रधान रमेश अरोड़ा की अध्यक्षता में लगाया गया।
फ्री मैडीकल चैकअप कैंप का 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
फ्री मैडीकल चैकअप में 200 से अधिक लोगों ने लाभ लिया। कैंप का उद्घाटन सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर किया।
ओम क्लीनिक के डा. हेमंत पूरी व गार्डियन हॉस्पिटल के डा. संजीव गोयल की टीम ने किया लोगों का मैडीकल चैकअप
इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान रमेश अरोड़ा व चेयरमैन गौरव अरोड़ा व सेक्ट्ररी शैली खन्ना ने बताया कि मंदिर परिसर में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप में ओम क्लीनिक के डा. हेमंत पुरी और गार्डियन हॉस्पिटल के डा. संजीव गोयल की टीम द्वारा मरीजो का चैकअप किया गया व निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
मैडीकल चैकअप कैंप में ईसीजी, बोन डैनसिटी, लीपिड प्रोफाइल, लीवर टैस्ट, ई.सी.सी, ब्लड शुगर, बीपी, थायराइड, बोन टेस्टिंग, स्पायरोमेट्री, आइस टेस्ट, लिवर टेस्ट, थायराइड टेस्ट, आर.बी.एस, एचबीए 1 सी, यूरिक ऐसिड, न्यूरोथरैपी, थायरड इत्यादि अन्य टैस्ट किए गए।
हमारी संस्था का उद्देश्य लोगों की सहायता करना : रमेश अरोड़ा
इस दौरान संस्था के प्रधान रमेश अरोड़ा ने कहा हमारी संस्था का उद्देश्य लोगों की सहायता करना है। इस मौके पर राकेश जसुजा, गौरव अरोड़ा, शैली खन्ना, रमेश अरोड़ा, अमित गुम्बर, सतपाल गुम्बर, सुनीता गुम्बर, अमित चड्ढा, संदीप जग्गा, हितेश चड्ढा, हैप्पी अलंग, शैंकी हरजाई, मोहिंदर पाल वधवा, दिनेश वधवा इत्यादि मौजूद रहे।