कहा : एस.एस.एफ आम आदमी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगी…
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार द्वारा सड़क पर होने वाली मौतों को कम करने के लिए अपनी तरह का पहले ‘सड़क सुरक्षा बल’ (एस.एस.एफ) का गठन पंजाब के व्यापक सड़क नेटवर्क पर जीवन की सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने में एक महत्वपूर्ण छलांग है।
यह बात जालंधर सैंट्रल के आप विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार के इस सरहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कही।उन्होंने कहा कि पंजाब लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। यह लोगों की जान बचाने और यातायात को सुव्यवस्थित करने में काफी मदद करेगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स में शामिल 144 हाईटेक टोयोटा एलेक्सी वाहन हर 30 किलोमीटर पर तैनात नजर आएंगे। बड़ी बात यह कि जब प्रदेश के हर हाईवे और मुख्य मार्गों पर ये फोर्स ड्यूटी पर तैनात नजर आएगी, तो हाईस्पीड की वजह से अकसर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही यह फोर्स अपने आधुनिक वाहन की मदद से हाईवे और मुख्य मार्गों से गुजरने वाले हर वाहन की स्पीड मॉनीटरिंग के साथ चालान भी करते नजर आएंगे।
इन सभी वाहनों में वेब कैमरा, मेडिकल किट, वाईफाई, स्पीड ट्रैकिंग कैमरा व हाईवे और लोकल पुलिस से कनेक्टिंग कंट्रोल रूम सिस्टम लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य और इसके लोगों की भलाई के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन सार्थक व सहायक सिद्ध होगा।