पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा स्कीम सराहनीय : राजन अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के कार्यालय से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री सालासर धाम व श्री खाट्टू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को रवाना हुआ। इस धार्मिक जत्थे को विधायक रमन अरोड़ा के पुत्र राजन अरोड़ा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक रमन अरोड़ा के पुत्र राजन अरोड़ा ने कहा कि भक्त इस बस के माध्यम से श्री सालासर धाम व श्री खाट्टू श्याम बाबा जी के दरबार में पूजा-अर्चना के साथ नतमस्तक हो कर जालंधर मंगलवार को वापिस पहुंचेंगे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा के पुत्र राजन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा स्कीम सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण पवित्र तीर्थस्थलों की यात्रा नहीं कर पाने वाले लोगों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को देशभर के पवित्र स्थानों पर पूजा करने की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि यह योजना महान गुरु की शिक्षाओं और दर्शन के अनुरूप है, जिन्होंने लोगों में सार्वभौमिक प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा से ज्ञान बढ़ता है। तीर्थ यात्रा करने से दैनिक जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। तीर्थ यात्रा करने से मन प्रसन्न होता और नई सत्कार ऊर्जा मिलती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को पंजाब सरकार की और से आई सुविधा किट भी दी गई।