12 फरवरी से 18 फरवरी तक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का होने जा रहा भव्य आयोजन

आप नेता राज मदान ने शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का दिया निमंत्रण

शहर में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी भक्तों पर करेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा: राज मदान

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): 12 फरवरी से 18 फरवरी तक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन। शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण आप नेता राज मदान ने विधायक रमन अरोड़ा की देख-रेख में दिया।

इस दौरान राज मदान ने गुड़ मंडी के व्यापारी भाइयों, सर्कुलर रोड के श्री बांके बिहारी मंदिर, तेल वाली गली के श्री कृष्णा मंदिर, गुड मंडी के प्राचीन मंदिर नौहरियां, सर्कुलर रोड के श्री शिव साई मंदिर, महेंद्रू मोहल्ला के धर्मशाला श्री शिव मंदिर, मलका मोहल्ला के श्री नागेश्वर महादेव मंदिर , गुड मंडी के प्राचीन श्री शिव मंदिर , मज़ोरा मोहल्ला के श्री शिव गोपाल मंदिर इत्यादि मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण दिया।

राज मदान ने कहा कि श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की तरफ से 12 फरवरी से 18 फरवरी तक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन में जालंधर में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी भक्तों पर करेंगी श्रीमद् भागवत कथा के अमृत वर्षा। उन्होंने कहा कि कथा का शुभारंभ ज्योति प्रचलन मुख्यमंत्री पंजाब स.भगवंत सिंह मान के परिवार द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा पिछले लंबे समय से लोकहित के धर्म और संस्कृति के कार्य करते आ रहे है। राज मदान ने सभी जालंधर वासियों को श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगवाने की अपील की। इस मौके आप नेता राज मदान के साथ जतिन गुलाटी भी मौजूद रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

लगता है ईवीएम में पीएम मोदी का कोई हाथ चलेगा, प्रधानमंत्री के 370 सीटें जीतने वाले दावे पर बोले अधीर रंजन

Read Next

श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में साप्ताहिक चौंकी आयोजित

Most Popular