कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा कल यानी 26 अप्रैल को कॉमेडियन डॉ. संकेत भोंसले के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। शादी के बाद 27 अप्रैल को वह अपने घर से महाराष्ट्र की प्रसिद्ध नववारी साड़ी पहनकर विदाई लेंगी। विदाई में इस साड़ी को पहनने के लिए सुगंधा ने मुंबई से इसे विशेष तौर पर तैयार करवाया है।
विभिन्न स्टाइलों में आने वाली नववारी साड़ी की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह नौ गज लंबी होती है। प्राचीन काल से ही मराठी शादियों व महिलाओं में इस साड़ी का क्रेज रहा है। डॉ. संकेत भोंसले की पसंद भी यही साड़ी है। इसलिए सुगंधा शादी के बाद अपने परिवार से विदाई लेते समय इसी साड़ी को पहनेंगी। सुगंधा के घर जालंधर में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।
जालंधर के क्लब कबाना में सुगंधा व डा. संकेत की शादी 26 अप्रैल को होनी है। करीब डेढ़ साल पहले तय किए गए इस रिश्ते को अब दोनों परिवारों की मर्जी से कोरोना काल में अमलीजामा पहनाया जाएगा। दोनों की मुलाकात मुंबई में एक शो के दौरान सेट पर हुई थी। उसके बाद से दोनों एक दूसरे को काफी समय तक डेट करते रहे।
बीते साल रोका की रस्म पूरी करने के बाद कोरोना काल के खतम होने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के दोबारा बढ़ने के बाद दोनों के परिवारों ने शादी की तिथि आगे टालने के बजाय 26 को ही फाइनल कर दी थी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शादी में मेहमानों की लिस्ट अब केवल 20 लोगों में समेट दी गई है। इसे लेकर सुगंधा के परिवार की तरफ से सभी मेहमानों को इंटरनेट मीडिया के जरिए शादी की सूचना देकर वर-वधू को आशीर्वाद देने की अपील की जा रही है।