जालंधर 25 मई ( ब्रिज मोहन ) नौ दिन बितने के बाद ड्राइवर को चाकू से काटकर ज़ख्मों मे नमक भरने वाले मामले मे अपहरण,हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं के दोषी सत करतार ट्रांसपोट के मालिक हनी मीन व अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी ना होने के खिलाफ आज अमानवीय व्यवहार के शिकार हुए ड्राइवर हमीरा निवासी सतनाम सिंह बिल्ला पूर्व विधायक के.ड़ी भंडारी के साथ मंजा बिस्तरा पत्नी,बच्चे,माता पिता परिवार संघ पीड़ित पुलिस कमिश्नर कार्यालय क़रीब दोपहर बारह बजे धरना देने पहुंचा जो डेढ घंटे के क़रीब चला और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर द्वारा पीड़ित परिवार से मिल हर क़ीमत पर सभी आरोपियों को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।इस धरने मे पीड़ित बिल्ला के साथ आरोपी ट्रांसपोटर के अमानवीय व्यवहार का शिकार हुए अन्य पीड़ित हरप्रीत सिंह हैरी निवासी हरदयाल नगर जिसका हाथ उक्त आरोपियों ने तोड़ा व एक अन्य ड्राइवर मक़सूद निवासी सूरिंदर प्रकाश पहुंचा।जिन्होंने भी बताया की आरोपी हनी मनी ड्राइवरो पर जुल्म करने के आदि है।जिनको सत्ता व पैसे का नशा है।इस घटना की जानकारी देते हुए ज़ख़्मी शिकायतकर्ता ड्राइवर बिल्ला ने बताया कि आरोपियों को बचाने के लिए उसकी झूठी कहानी पुलीस को गुमराह करने के लिए आरोपियों द्वारा बताई जा रही है क्युकी पहले दिन आरोपी के पकड़े जाने पर उसने कहा की मेरे चोट ऐक्सिडेंट मे लगी अब उसकी दादी झूठ बोल रही की चोट मैने खुद लगाई।दूसरा झूठ बोला जा रहा है की आरोपी उक्त स्थान पर थे नही इसलिए आरोपियों के मोबाइल की सारी टावर लोकेशन निकलवानी चाहिए और उसकी ट्रांसपोट पर लगे सीसी टीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग निकालनी चाहिए।जो मेरे साथ हुई धक्केशाही की सच्चाई साबित करेगी।बिल्ला ने कहा अगर मुझे गरीब होने की वजह सत्ता से जुड़े अमीर ट्रांसपोटर के जुल्मों से इंसाफ़ ना मिला तो मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पास भी इंसाफ़ लेने के लिए जाऊँगा।इस अवसर पर भंडारी ने कहा उन्होंने अपने जीवन मे इस तरह की अमानवीय घटना ज़ख्मों पर नमक छिड़कने वाली घटना ना देखी ना सुनी है पहली बार इस तरह का जुल्म देखने को मिला इतना ही नही आरोपी ट्रांसपोटर की क्रूरता वाली दूसरे ड्राइवरो के साथ की गयी दो घटनायें साबित करती है कि आरोपी बेखौफ पेशेवर अपराधी है।जिस पर सख़्त क़ानूनी कारवाई होनी चाहिए।इस अवसर पर ड्राइवर हरप्रीत हैरी ने बताया कि आरोपी हनी मनी ने मेरा हाथ भी तोड़ा है जिसके खिलाफ मै अपनी पत्नी के साथ थाना आठ मे शिकायत दर्ज करवाने गया था तब दर्ज नही हुई जिसके बाद आरोपी हनी ने मेरी ग़रीबी का लाभ उठा मेरे परिवार पर दबाव बना इलाज करवाने का आश्वासन दिया जो नही करवाया गया उल्टा कल क़र्ज़ा उठा कर कपूर हस्पताल से मेरे परिवार ने इलाज दोबारा शुरू करवाया है।इतना ही नही
सत करतार ट्रांसपोट वालो के जुल्मों का शिकार हुए तीसरे ड्राइवर मक़सूदा निवासी सूरिंदर प्रकाश ने बताया आरोपी हर ड्राइवर के साथ मारपीट गालीगलोच करते है जिनके खिलाफ सख़्त क़ानूनी कारवाई कर बाक़ी ड्राइवर भाइयों को भी बचाया जाए।इस धरने मे हमीरा के पूर्व सरपंच बलजीत सिंह,पंजाब भाजपा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),शिवराजगढ़ भगत सिंह चौक से भाजपा नेता सन्नी शर्मा दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक भंडारी के साथ जानलेवा हमले मे इंसाफ़ लेने मंझे बिस्तरे व परिवार संघ पीड़ित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँचा