एक जून से आठ लाख से ज्यादा लोगों को एक-एक हजार रुपये देगी योगी सरकार

लखनऊ : कोरोना महामारी में रोज कमाने खाने वालों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने उनके खाते में एक-एक हजार रुपये डालने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पटरी दुकानदार, दैनिक मजदूर और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने इस बार प्रदेश में पूर्णत: लॉकडाउन न लगाकर आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू किया, ताकि लोगों के जीवन के साथ जीविका को भी बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि देश का यूपी पहला राज्य है, जहां आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। जबकि अन्य राज्यों में पूर्णत: लॉकडाउन है। इसके बावजूद सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का न सिर्फ ख्याल रखा, बल्कि उन्हें अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की कोशिश भी की। आपदाकाल में सभी प्रदेशवासियों के भरण-पोषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मई और जून माह में निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार द्वारा जून, जुलाई और अगस्त माह में निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। प्रदेश में 14 करोड़ 71 लाख 85 हजार 952 लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा है। इसमें पांच किलो प्रति यूनिट (तीन किलो, गेहूं और दो किलो चावल) निशुल्क दिया जा रहा है

Vinkmag ad

Read Previous

प्रियंका गांधी ने केंद्र पर बोला हमला,कहा- केंद्र की लापरवाही के चलते पैदा हुआ ऑक्सीजन का संकट

Read Next

ब्लैक फंगस के इलाज की दवा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए तैयार IIT हैदराबाद, कीमत करीब 200 रुपए